ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियाँ। ब्लॉक दामखोदा की ग्राम पंचायत बालपुर में पिछले कई माह से पोषाहार का समुचित वितरण नहीं हो रहा है।
ग्राम प्रधान मुन्नी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका पर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत बालपुर में आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय में संचालित होता है ।
जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री कविता व एक सहायिका की तैनाती है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का आरोप है ।
कि केंद्र पर कभी भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका नहीं आती है न ही कभी समय से पोषाहार का वितरण करती हैं।
पोषाहार का वितरण करने कभी कभार दो-चार महीने में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति जगमोहन आते हैं । जो पास के ही एक स्कूल में अध्यापक है।
आरोप है कि आगनवाड़ी कार्यकत्री के पति शाम के चार बजे के बाद आते हैं । और अपने मिलने वाले खास . लोगों को पोषाहार का वितरण कर चले जाते हैं ।
गांव की कोई भी गर्भवती महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जानती तक नहीं है । न ही उन्हें सरकार से आने वाला समुचित पोषाहार मिल पा रहा है।
आप यहां तक है कि आंगनबाड़ी से आने वाला पोषाहार एक चहेते समूह द्वारा उठाया जाता है ।
जो मिल बांटकर गायब कर दिया जाता है। जब कोई ग्रामीण पोषाहार की जानकारी आंगनबाड़ी के पति से मांगता है ।
तब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पति जगमोहन उसे धमकाते हैं । तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर केंद्र पर नियमित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका को भेजने की मांग की है।
ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ग्रामीणों व गर्भवती महिलाओं को मिल सके। मुख्यमंत्री से शिकायत करने वालों में
ग्राम प्रधान मुन्नी देवी,भानु प्रताप, कविता, विकास, आकाश, सोनम, जावित्री देवी, मंजू देवी, महिपाल, अमन यादव, वीरेंद्र यादव, रामबाबू यादव राजपाल यादव जगदीश यादव, रशीद अहमद, अरुण यादव, पोशाकी लाल आदि रहे।