देवरनियां । कोतवाली क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी फरहद हुसैन पुत्र मोहम्मद नबी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका छोटा भाई अफराज हुसैन भाजपा पार्टी का पुराना कार्यकर्ता है

तथा पूर्व में प्रधानी का चुनाव भी लड़ चुका है। उसी के गांव के रहने वाले सद्दाम, हसीब व खतीब पुत्रगण सफीक अहमद तथा दिलगीर, शमशीर पुत्र सगीर अहमद के घर से भी प्रधानी का चुनाव लड़ा जाता है ।

इसी को लेकर उक्त सभी उसके भाई से रंजिश रखते हैं। आरोप है , कि इसी रंजिश को लेकर कुछ दिन पूर्व उपरोक्त सभी ने अफराज हुसैन को जान से मारने की धमकी दी थी।

अफराज हुसैन के भाई ने बताया कि इसी राजेश को लेकर बीते 16 अप्रैल को समय करीब 2:30 बजे जब उसका भाई अफराज हुसैन रहमान मैरिज हॉल से अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहा था ।

तभी सभी लोगों ने एक राय होकर उसके भाई को जान से मारने की नीयत से अपने घर के सामने उस पर हमला कर दिया। जिसमें खतीब ने अफराज़ के सिर में जोर से लाठी से बार किया ।

जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा, वहीं दिलगीर ने पीछे से कसकर उसे पकड़ लिया ।

सद्दाम ने अपने हाथ में लिए तलवार से अफ़राज के सिर पर वार किया । जिससे उसका सिर कट गया तथा हबीब ने हाथ में लिखी हुई ।

तलवार से बार किया जिससे उसके हाथ भी कट गया है । वही आरोप है , कि शमशेर ने हाथ में लिए सूजे से बार किया जिससे अपराज हुसैन की कोहनी में चोटें आई है।

फरहद हुसैन ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके भाई की हालत बहुत ज्यादा खराब होने पर तथा अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसे परिवार जनों की मदद से बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

जहां उसे आईसीयू पर रखा गया है । जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अफराज के भाई फरहद हुसैन में उपरोक्त सभी आरोपियों पर रिपोर्ट कानूनी कार्रवाई हेतु तहरीर पुलिस को दी है।

इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सद्दाम, हसीब व खतीब पुत्र गण सफीक अहमद व दिलगीर, शमशीर पुत्र गण सगीर अहमद निवासी गिरधरपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!