संवाददाता सूरज सागर
आंवला। आज समाजवादी पार्टी विधानसभा आँवला की मासिक बैठक रामनगर के चौ. काशीराम इण्टर कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित आर.के शर्मा पूर्व विधायक आँवला रहे। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने अब समय आ गया है । उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने के लिए काम करने को कहा। विधानसभा प्रभारी विजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भाजपा महगाई और बेरोजगारी की समस्या से निस्तारण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। भाजपा के राज में देश और प्रदेश में महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। इस सरकार में महिलाओं के हितों को दरकिनार किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डा. इंद्रपाल सिंह ने बूथ स्तर पर पीडीए पंचायत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज इस भाजपा सरकार में स्कूल बंद किए जा रहे हैं जिससे गरीब का बच्चा पढ़ाई से बहुत दूर जा रहा है और मधुशालाएँ खोली जा रही हैं इसलिए सभी साथी इस निरंकुश भाजपा सरकार को 2027 में उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जाये। संचालन सुनील लोधी विधानसभा महासचिव ने किया।बैठक में अरविन्द यादव जिला पंचायत सदस्य, हाफिज जी नगर अध्यक्ष, पदम सिंह, इंद्रपाल सागर पूर्व ब्लॉक प्रमुख, शिवम चौहान, जगन्नाथ सिंह, गुलाम नबी,अफ़सर ख़ान, वीरेश मौर्य, विपिन यादव, उदेश यादव, राजेंद्र पांडेय, शहरेयार, श्री अवधेश उपाध्याय, अरविंद यादव, चंद्रपाल लोधी, विश्वास लोधी, हिमांशु यादव, धर्मेन्द्र यादव, रामप्रकाश मौर्य, मुन्नालाल मौर्य, अवनीश चौहान, अमर मौर्य, गुलाम कादर, वीरपाल यादव, वालासहाय श्रीवास्तव, सियाराम लोधी, विश्वास लोधी, ओम्पाल पाल, पुष्पेंद्र लोधी, योगेन्द्र यादव, रामनिवास यादव, ओमप्रकाश लोधी, साहिब सिंह लोधी, रामअवतार लोधी, भगवतसरन पाल, आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
