संवाददाता सूरज सागर
बिशारतगंज। कस्बे के विकास पुत्र अमरनाथ की बुधवार रात सीने में जलन व दर्द की शिकायत के बाद बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। विकास की मौत से घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया नगर में शोक की लहर तोड़ गईऔर पुराना बाजार इलाके में शोक छा गया। बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखीं। कस्बे के वार्ड 11 पुराना बाजार निवासी विकास साहू 25 वर्ष का है और हलवाई का काम करता था। बुधवार रात आठ बजे करीब वह पत्नी के साथ बरेली किला इलाके के मोहल्ला जसोली में अपनी ससुराल गया था। रात साढ़े बारह बजे करीब विकास को सीने में जलन न दर्द की शिकायत हुई। इलाज के लिए सिटी रेलवे स्टेशन के समीप एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान विकास की मौत हो गईं
