कंपोजिट विद्यालय बंजरिया न्याय पंचायत परसूनगला विकासखंड भोजीपुरा मे संकुल बैठक का आयोजन किया गया।

संवाददाता सूरज सागर बरेली

भोजीपुरा/बरेली।मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय बंजरिया न्याय पंचायत परसूनगला विकासखंड भोजीपुरा मे संकुल बैठक का आयोजन किया गया नोडल संकुल अंजू टम्टा मीटिंग मीटिंग के वातावरण को सहज एवं सीखने सिखाने हेतु अनुकूल बनाने के उद्देश्य प्रेरक उद्बबोधन किया गया संकुल शिक्षक श्री महिपाल द्वारा मासिक विषयों पर चर्चा की गई टीम बिल्डिंग गतिविधि ,नई जिज्ञासा सीख, शिक्षण योजना का निर्धारण एवं निर्माण आदि पर चर्चा की गई ए आर पी श्रीमती रितु श्रीवास्तव द्वारा विज्ञान लैब निर्माण एवं क्रियावन एफ एल एन एवं कक्षा 123 निपुण बनाने पर चर्चा पर चर्चा की गई आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कनोजिया द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया गया दिसंबर 2023 तक सभी विद्यालय को निपुण बनाने के लिए कार्य योजना बताई गई।

विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन ठहराव विस्तार से चर्चा की गई श्री मुख्तियार अहमद सहायक अध्यापक श्रीमती पुष्पा कटियार सहायक अध्यापक श्रीमती शोभा सिंह प्रधान अध्यापक श्रीमती मेघा वर्मा सहायक अध्यापक आदि ने अपने अपने-अपने विषय पर प्रेजेंटेशन दीया जो काफी प्रभावशाली था सभी अध्यापकों को 2023 तक विद्यालय निपुण करने की शपथ दिलाई गई बी ई ओ सर द्वारा सभा का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page