संवाददाता बबलू सागर के साथ सूरज सागर आंवला
बिशारतगंज। थाना क्षेत्र विशारतगंज से मामला पृकाश में आया है जिसमें एक दलित समाज के बूढ़े बुजुर्ग को एक व्यक्ति ने पत्थर मार दिया जिससे उसके दांत टूट गये और होंठ फट गया तमाम खून बह गया आपको बता दें थाना क्षेत्र के महानपुर चौराहे पर दलित समाज से आने वाले चन्द्रपाल पुत्र गोविंद राम नाम का बुजुर्ग झोपड़ी डालकर रहता है और गुजारा करता है बताया जाता है बीते सोमवार को वह अपनी झोपड़ी के सामने कुछ काम रहा था तभी लोहारी गांव का रहने वाला डोरपाल शराब के नशे में वहीं खड़े होकर गाली गलौज कर रहा था चन्द्रपाल ने सिर्फ इतना कह दिया के यहां गाली मत दो इतने पर ही शराबी डोरपाल भड़क गया और बुजुर्ग चन्द्रपाल को जातिसूचक गालियां देते हुए पत्थर उठाकर मार दिया जिससे उसके सामने के दांत टूट गये होंठ फट गया तमाम खून बह गया और काफी देर तक बुजुर्ग को होश नहीं आया।घटना की खबर क्षेत्र में फैलते ही लोगों ने शराबी की इस हरकत को ग़लत बताना शुरू कर दिया मामले की भनक बरेली मंडल के भीम आर्मी के पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी वहीं थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने लेकर आई दरोगा सुभाष चन्द्र ने बताया बाद में किसी की सुपुर्दगी में उसे छोड़ दिया गया पीड़ित चन्द्रपाल के भाई हरनाम सिंह ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है ।