सनसनी खबर 24
बरेली। आज दिनांक 31.01.2022 को सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के विदाई के अवसर पर, रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि रोहित सिंह सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारीजन को सम्बोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा सेवानिवृत्त होने वाले सभी पुलिस कर्मियों (उ0नि0ना0पु0 श्री विक्रम सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री सुरेशपाल सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री लाखन सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री प्रेम सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री सतीशचन्द्र, उ0नि0ना0पु0 श्री विजयपाल सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री वीर सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री रामस्वरूप, उ0नि0ना0पु0 श्री मूलचन्द सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री जयपाल सिंह, एफ.एस.एस.ओ श्री रघुवीर सिंह, आर.एस.आई. श्री रमेशपाल सिंह व हे0का0 श्री विजयपाल सिंह कुल-13 अधि0/कर्मचारीगण) को एक शॉल, एक ब्रीफकेस, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पहार से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के परिवारीजन आदि उपस्थित रहे । सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन प्रतिसार निरीक्षक श्री हरेन्द्रपाल सिंह द्वारा किया गया ।