रिपोर्ट-सूरज सागर।
आंवला। विशारगंज नगर मे बाल्मीकि सेवा समिति के तत्वाधान में गुरुवार शानदार झंकियो,बैङ बाजो के साथ महर्षि वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा निकाली गई बिशारतगंज,, नगर में महर्षि वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।आकर्षक झांकियों, बैंड बाजों और डीजे से सुसज्जित शोभायात्रा को बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा एवं चेयरमैन सूरजपाल मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंबेडकर नगर तिराहे से शुरू हुई शोभायात्रा तालकटोरा बस स्टैंड चौराहा स्टेशन रोड बाबा मुरली दास की मणि इफको कॉलोनी मोहल्ला कछियाना पुराना बाजार भारत माता मंदिर होते हुए शाम को बाल्मीकि मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शामिल शिव पार्वती काली का अखाड़ा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महर्षि बाल्मीकि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ चंद्र सेन गुप्ता, नानकराम सागर, डॉ संजीव संजीव शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद लोधी, शिवकुमार साहू, मुरारी लाल बाल्मीकि,सुदेश वाल्मीकि, विक्की वाल्मीकि, महेश साहू, मोहित साहू,मुनेंद्र गौतम, राधे वाल्मीकि, आशु बाल्मीकि, हरिबाबू मौर्य, धीरज बाल्मीकि, बलजीत बाल्मीकि, रामकिशोर बाल्मीकि, कुलदीप बाल्मीकि आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।