बरेली। भदपुरा विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ गंगवार के नेतृत्व में हुई एक बैठक जिसमें जिला संयोजक मदन लाल गंगवार जी प्रखंड उपाध्यक्ष शिशु पाल जी एवं प्रखंड मंत्री छविराम खंड सयोजक कपिल देव जी ने बैठक का संचालन किया जिसमे अध्यक्ष जी के द्वारा आगामी कार्यक्रमो के बारे में दिशा निर्देश दिए गए और प्रखंड मंत्री छवि राम ने बताया कि प्रभु श्री राम जी का रावण पर विजय प्राप्त उस पावन पर्व को प्रखंड भदपुरा हरसोल्लस के साथ मनाएगा और साथ में बताया गया कि विश्व हिंदू परिषद भदपुरा का एक एक कार्यकर्ता कम से कम 10 लोगो को अपने साथ सभी हिंदू समाज के लोगो को जोड़ने का काम करे
अमित कुमार, अमरदीप,निर्मल राजपूत,दशरथ, राम सिंह,श्याम कुर्मी,सुमित कुमार,उमेश कुमार नरेंद्र गंगवार एडवोकेट,अमित,सुमित, मोहित मुकेश पटेल, संचित, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।