राजू उपाध्याय के नेतृत्व में मोटर साईकिल यात्रा प्रारंभ की गई।

रिपोर्ट-सूरज सागर।

आज दिनांक 16/06/2023 को भारतीय जनता युवा मोर्चा संगठनात्मक जिला आंवला के जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय के नेतृत्व में मोटर साईकिल यात्रा प्रारंभ की गई।


जिसका शुभारंभ आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा वीर सिंह पाल जी ने झंडा दिखाकर किया।
सांसद धर्मेंद्र ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि एक युवा ही है जो देश के भविष्य को आकार देता है। यदि युवा मेहनती और परिश्रमी है तो वह राष्ट्र की प्रगति के लिए बाध्य है लेकिन अगर यह युवा सुस्त और आलसी है तो कोई भी उस देश को पतन से नहीं बचा सकता है। वर्तमान समय में “युवा” एक प्रासंगिक विषय है क्योंकि युवाओं को शिक्षित करने और उनके भविष्य के क्रियान्वयन के लिए मोदी सरकार बहुत अधिक ध्यान दे रहीं है
विधायक राघवेंद्र शर्मा ने 15 से 21 जून तक चलने वाली बाइक यात्रा के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया और बाइक यात्रा के दौरान जनसंपर्क करने का आव्हान किया।
बाइक यात्रा खुशहाली फार्म हाउस से प्रारंभ होकर कांधरपुर होते हुए फरीदपुर में प्रवेश किया जहा फरीदपुर नगर के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।


इस अवसर पर जिला महामंत्री शिव प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ चौबे, राहुल दीक्षित, अरविन्द चौहान, वेद प्रकाश यादव, अग्रवीर गुर्जर, रूद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी, ऋषभ शर्मा, घनश्याम शर्मा, शिवम, जसवंत,पन्नालाल, स्वतंत्र,नीटू पटेल, अमित,अनिल,शिवम,प्रदीप, तपन गुप्ता,रौनक,प्रियांशु, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page