रिपोर्ट-सूरज सागर।
बरेली। भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिनाँक 8जून,2022 को बरेली महानगर सभागार में संगठन के समस्त सम्मानीय पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेंद्र गंगवार जी द्वारा नवाबगंज की जानी मानी शख्सियत आदरणीय सम्मानीय श्री आत्माराम गंगवार जी को जिला महामंत्री बरेली पद से प्रमोट कर के जिला उपाध्यक्ष बरेली के पद पर नियुक्त किया गया, सर्व साधारण सभा में आत्माराम गंगवार जी को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं फूल मालाओं से उनका हार्दिक स्वागत किया गया। समारोह में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेंद्र गंगवार जी, माननीय प्रदेश संरक्षक श्री प्रमोद परिहार जी, माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जगदीश सिंह पाटनी जी , माननीय प्रदेश महामंत्री श्री प्रियंक वर्मा जी, माननीय प्रदेश मंत्री श्री संजय वर्मा जी, माननीय क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अग्निवेश गुप्ता जी, जिलाध्यक्ष बरेली श्री सुशील छतवाल जी आदि सम्मानिय गण उपस्थित रहे।।