एक ऐसी सड़क जिस पर रहता है कीचड़ का साम्राज्य।

बिशारतगंज। इस दृश्य को देखिए! सड़क का यह हाल पड़ोस के बेहटा बुजुर्ग गांव में बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के समीप का है। कीचड़ से भरी यह सड़क क्षेत्र के नूरपुर बुजुर्ग नोहारा हसनपुर, राधे नगर, प्रहलादपुर, इस्माइलपुर, सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों को बिशारतगंज से जोड़ती है। हालात यह है कि इस सड़क पर अब पैदल निकलना भी दूभर है।ग्रामवासी आसिफ खान, अनोखेलाल, बाबूराम कश्यप, मुन्ना लाल कश्यप, वीरपाल कश्यप, वसीम खान आदि लोग बताते हैं कि इस समय 50 मीटर से अधिक सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य है और आने वाले दिनों में जब बारिश होगी तो हाल और बदहाल हो जाएगा। ग्रामवासी छेदा लाल, आरिफ खान,गिरीस कस्यप,तुलाराम बताते हैं कि साल भर पूर्व सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया था। किंतु ग्राम सभा द्वारा सड़क के दोनों तरफ नालियां नहीं बनाने से यहां पानी भरने लगा।और आज सड़क ने तालाब की शक्ल ले ली है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त संदर्भ में कई बार आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ग्राम प्रधान के अलावा वीडियो मझगंवा से शिकायत की गई किंतु जिम्मेदारों ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण हो जाए तो सड़क पर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।यहां बताना अहम है कि विकासखंड मझगंवा के बेहटा बुजुर्ग गांव में गंदगी के कारण पिछले कुछ वर्षों में फैले संक्रामक रोगों ने दर्जनों इंसानों और 100 से अधिक दुधारू पशुओं की जान ले ली है। सड़क पर पसरी यह गंदगी गांव सहित क्षेत्र के लोगों के लिए चिंता का सबव बनी हुई है। उक्त संदर्भ में पूछे जाने पर वीडियो मझगंवा ज्ञान प्रकाश ने बताया कि शीघ्र ही सड़क के दोनों तरफ नालियां बनवाकर समस्या का स्थाई समाधान कराया जाएगा। ग्राम प्रधान जेबुन्निसा का पक्ष जानने के लिए उनसे कई बार संपर्क किया गया किंतु बात नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page