विकासखंड भोजीपुरा में हुआ समस्त प्रधानाध्यापकों एसएमसी अध्यक्षों एवं ग्राम प्रधानों की संगोष्ठी का आयोजन।

रिपोर्ट-सूरज सागर।

भोजीपुरा /बरेली। दिनांक 1/12/2022 को समस्त प्रधानाध्यापकों एसएमसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों की संगोष्ठी का अमर पैलेस भोजीपुरा में आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री बहोरन लाल मौर्य ब्लॉक -भोजीपुरा, विशिष्ट अतिथि एस०डी०एम० श्री प्रत्यूष पांडे (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) आई०ए०एस० एवं डायट प्राचार्य श्री मुन्ने अली जी रहे। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र के सभी 128 विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एस०एम०सी० अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधानों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय भोजीपुरा नवीन के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । बच्चों ने मुख्य रूप से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा सर्व धर्म समभाव की एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।


खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री शीतल श्रीवास्तव ने सभी अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कहा कि इस गोष्टी का उद्देश्य समाज के विभिन्न व्यक्तियों एवं अभिभावकों एस०एम०सी० से जुड़े सदस्यों को विभागीय सुविधा की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रेरित करना है। इस अवसर पर डायट प्राचार्य श्री मुन्नी अली जी ने निपुण भारत अभियान पर विस्तृत चर्चा की कक्षा 1 से 5 तक भाषा एवं निपुण लक्ष्यों के सापेक्ष गुणवत्तापूर्ण एवं सार्थक दिशा देना हमारी प्राथमिकता है। निपुण भारत मिशन के उद्देश्य एवं लक्ष्यों की जानकारी हर अभिभावक को होनी ही चाहिए।
इस आधार पर ग्राम प्रधान, ग्राम सभा वीरपुर कासमनगर श्री नरूल हसन खान को अच्छे कार्य हेतु सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय जटऊ पट्टी के श्री सुभाष मौर्य ग्राम प्रधान को भी सम्मानित किया गया । अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर माननीय मुख्य अतिथि श्री बहोरन लाल मौर्य ( पूर्व विधायक) जी ने दो हजार रुपए की धनराशि देकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोजीपुरा नवीन, कन्या क्रमोत्तर पीपलसाना के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
माननीय विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार और समुदाय दोनों मिलकर विद्यालयों को अच्छा बनाने पर कार्य कर रहे हैं अब शैक्षिक गुणवत्ता की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में ए० आर० पी९ श्री शेर सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, ए०आर० पी० श्रीमती रितु श्रीवास्तव ने निपुण लक्ष्यों एवं निपुण भारत मिशन पर विस्तार से चर्चा की, ए०आर० पी० श्री गोपाल कपूर ने एस०एम०सी० के कार्य एवं दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालयों के तीन स्तंभ शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक हैं । यदि एक भी स्तंभ अलग हो जाता है तो श्रंखला टूट जाती है।
स्पेशल एजुकेटर श्री संजीव कुमार नए दिव्यांग छात्र छात्राओं के प्रति अभिभावकों की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला, एस०आर०जी० डॉ अनिल चौबे ने एस०एम०सी० एवं समुदाय के महत्वपूर्ण दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।


मंच संचालन श्री सौरभ शुक्ला ने किया , संगोष्ठी में श्रीमती पूनम शर्मा ,श्री भानु प्रताप सिंह, सुश्री किरन कैथवाल, श्रीमती अंजू टम्टा,श्रीमती ममता, श्रीमती सुमन वर्मा ,श्री शहरीम अंजुम , श्री विनोद कुमार सिंह , श्री राज किशोर, श्री अभिनय जौहरी , श्री देवेश शंखधार ब्लॉक संसाधन केंद्र भोजीपुरा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page