संवाददाता सूरज सागर।
मेडिकल ऑफिसर डॉ. जी.ए. राही, डॉ. अखिलेश उपाध्याय व जयपाल सिंह ने दिये बच्चों को उपयोगी टिप्स

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में श्रीदर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर तीन दिवसीय ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया जिसमें सीएचसी फरीदपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी.ए. राही, एआरपी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं श्री जयपाल सिंह ने अभिभावकों, ग्रामवासियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों को संचारी रोगों के विषय में सविस्तार बताया व संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु उपयोगी टिप्स दिए।
बताते चलें कि बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर पिता की स्मृति में श्रीदर्शन ऑनलाइन अथिति व्याख्यान माला का शुभारंभ किया था। इस व्याख्यान माला में अनेकों विद्वान, प्राचार्य, प्रोफेसर, वकील, डॉक्टर एवं अन्य विषय विशेषज्ञ व्याख्यान दे चुके हैं। इसी श्रृंखला में यह तीन दिवसीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला को आयोजित किया गया। डॉ.अमित शर्मा ने बताया कि सीएचसी फरीदपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. जी.ए. राही सर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में टीम लीडर हैं और कोविड 19 महामारी के समय ज़िला अस्पताल, बरेली में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. राही, डॉ. अखिलेश उपाध्याय एवं श्री जयपाल सिंह ने बहुत ही सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता से स्मार्ट क्लास में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
संचारी रोगों का अर्थ, प्रकार, संचारी रोगों के फैलने के कारक एवं उनसे बचाव के व्यावहारिक उपायों को जाना। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान ममता, गुड्डू, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।