एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज।

देवरनिया । कोतवाली क्षेत्र के गांव इटौआ का है। जहां बच्चो के झगड़ों को लेकर जमकर हुई मारपीट। जिसमें एक पक्ष की महिला के पैर गंभीर चोट आई है । जो कि बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

इटौआ निवासी शाहिद पुत्र मेंहदी हसन ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए । बताया है , कि वह शाम 5 .00 बजे बाहर घूमने के लिए जा रही थी।

इसी बीच पड़ोस के रहने वाले शम्मो पुत्र अकील अहमद के बच्चों , बच्चों में आपस झगड़ा को लेकर महिला से गाली गलौज करने लगे।महिला के मना करने पर महिला को मारने की धमकी देते हुए ।

जानलेवा हमला कर दिया और वहीं पर अपने आप को सपा का बड़ा नेता गिरि का रुतबा दिखाते हुए । कहा की मेरा कोतवाली से लेकर बरेली तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है ।

वहीं महिला की चीख पुकार सुनते देख कर शाहिद पुत्र मेहंदी हसन निवासी इटौआ महिला के पति मौके पर पहुंचे ।

लेकिन रेश्मा पुत्री जमील अहमद , अकील अहमद पुत्र जमील अहमद , शम्मो पत्नी अकील अहमद , जमील अहमद पुत्र वशीर अहमद व अन्य लोगों ने महिला के साथ घर में घुसकर जमकर लाठी ,डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

जिससे महिला के पैर में गंभीर चोट आई है। मार पीट होने के बाद युवक ने कोतवाली देवरनिया में एक शिकायती पत्र दिया ।लेकिन एक सप्ताह बीतने जाने के बाद कोतवाली पुलिस का नमस्तक बनकर बैठना कही न कही कुछ दर्शाता है।

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है । जानकारी लेकर अगर ऐसा है ।तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!