सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन से कटकर युवक की गई जान।

बरेली। खबर जिला बरेली थाना नवाबगंज से आपको बताते चलें नवाबगंज नगर से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर बिजोरिया स्टेशन है स्टेशन के कुछ ही दूरी पर नदी का पुल बना हुआ है जहां पर नौजवान समझते हैं कि यहां पर फोटो और सेल्फी बैकग्राउंड अच्छा है इसी के चलते काफी लोग आए दिन वहां पर कैमरा बा मोबाइल से फोटोशूट करने के लिए जाते रहते हैं नवाबगंज नगर बा गांव के नौजवान सेल्फी लेने के लिए बिजोरिया स्टेशन कैची वाले पुल के इर्द गिर्द फोटो शूट कर आते हैं नवाबगंज नगर की पूर्वी नई बस्ती रहने वाले फयूम मुरादाबाद पुलिस में तैनात हैं जिन का एकलौता पुत्र साहिल 17 वर्ष कक्षा 10 में पढ़ता था साहिल आज शाम 4:30 बजे के लगभग अपने दोस्तों के साथ बिजोरिया रेलवे स्टेशन कैची वाले पुल के ऊपर सेल्फी ले रहा था इसी बीच पीलीभीत की ओर से इलेक्ट्रॉनिक पावर इंजन संख्या210007 आते देख साहिल ने बचने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रेन नजदीक आ गई और बचने का मौका नहीं मिला एक जोरदार टक्कर के साथ साहिल की मौके पर ही मौत हो गई आ घबराहट के बाद उसके साथी मौके से भाग गए जबकि स्कूटी लाइन के नजदीक ही खड़ी थी।
सूचना पर पहुंचे स्टेशन मास्टर ग्रामीणों से उसकी शिनाख्त करने प्रयास किया लेकिन देर तक उसकी पहचान नहीं हो सकी तो उसका सब पोस्टमार्टम के लिए बरेली महानगर भिजवा दिया, इसी बीच उसके परिजनों को किसी ने घटना की जानकारी दी तो आनन-फानन में उसके घर वाले घटना स्थल पर पहुंच गए साहिल की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया साहिल एकलौता घर का चिराग था परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page