रिपोर्ट-सूरज सागर।

विशारगंज/बरेली। रामपुरा अलीगंज मार्ग पर थाना विशारतगंज जाने वाले रास्ते पर बेहटा की पुलिया पर अलीगंज की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंध दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार बेहटा बुजुर्ग निवासी बिहारी लाल कश्यप का पुत्र राजेन्द्र कश्यप एवं उसकी भतीजी नंदिनी 3 वर्ष व उसकी भाभी रुकमणी गम्भीर रूप से घायल हो गये।

विशारतगंज पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल बरेली भिजवाया जहाँ राजेन्द्र(21वर्ष) व नंदिनी(3वर्ष) ने दम तोड़ दिया।
