सनसनी खबर 24
आंवला/बरेली। ब्लॉक मझगवां के गाँव कुंडरिया इकलासपुर गांव के करीब बीच सड़क पर आज सुबह एक टाटा बस पलट गई। जिसमे बैठे की यात्री घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8:45 पर बरेली की तरफ से डग्गामार टाटा बस UP25Q9480 सबारी भरकर अलीगंज- सिरौली की तरफ जा रही थी।

वहां मैजूद लोगो ने बताया कि बरेली से सिरोली को सवारी भरकर सुबह जा रही थी तभी अचानक बस का पहिया निकल जाने से 10 बीच सड़क पर ही पलट गई जिसमें कई यात्री घायल हो गए जिनको सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।
