सूरज सागर सनसनी खबर 24
आंवला। नगर सिरौली के शाहबाद रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र प्रियांशु को आज ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्कूल अध्यापकों द्वारा उसे सहारा हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके बाएं पैर की हड्डी टूट गई है। आज सुबह 11:00 बजे की है घटना । मौके पर जुटी भारी भीड़ ने ई-रिक्शा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अध्यापक पंकज शर्मा ने बताया कि ई रिक्शा चालक सिरौली अड्डे की ओर से शाहबाद की ओर को जा रहा था। इसी दौरान स्कूल का पेपर छूटा था। जिससे सभी छात्र छात्राएं रोड पार कर रहे थे। आपको बताते चलें कि ई रिक्शा चालक बहुत तेज गति से ई-रिक्शा चलाते हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ई रिक्शा चालक थाना अलीगंज के गांव गैनी का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची थाना सिरौली पुलिस ने ई-रिक्शा और चालक को थाने में ले जाया गया है।