संवाददाता अवधेश यादव

आंवला।थाना क्षेत्र के गांव महोलिया का राजीव कश्यप पुत्र लालमन अपने दोस्तों के साथ अपनी दादी कमला देवी के मायके (गांव धर्मपुर थाना कूड़फतेहगढ़, संभल) में शादी समारोह में शामिल होने गया था. दावत खाने के बाद राजीव अपने दोस्त सर्वेश शर्मा व राजेंद्र यादव के साथ एक ही बाइक से घर लौट रहा था. बृहस्पतिवार देर रात करीब दस बजे शाहबाद चंदौसी मार्ग के लश्करगंज गांव के पास सामने से आ रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में सर्वेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं राजीव की उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राजेंद्र यादव को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. अचानक एक ही गांव में दो मौत होने से गांव में मातम पसर गया।