नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गांव अधकटा रव्वानी बेगम की विमला देवी ने एसडीएम राजीव कुमार शुक्ल के दी तहरीर में कहा है कि वह अपने मायके गयी थी व उसका पति मजदूरी करने गया था इसी दौरान रामबहादुर व देवेंद्र कुमार ने खरंजा उखाड़कर अपना दरवाजा खड़ा कर दिया। घर आने पर उसने प्रधान के साथ ही जिम्मेदारों को बुलाकर शिकायत की जिस पर सभी ने खरंजे की जगह छोड़कर दरवाजा लगाने को कहा पर उक्त नही माने। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने भी जिम्मेदारों की बात मानकर कार्य करने की बात कही, पर उक्त ने नही मानी। पीड़िता ने न्याय की गुहार एसडीएम से लगाई है।
जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट