संवाददाता सूरज सागर
बरेली। जनपद में दलित वर्ग पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है आय दिन गरीब शोषित वर्ग के साथ अमानवीय घटनाएं घट रही हैं
मामला बरेली जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के एक गांव का है आरोप हैं कि जहां एक नाबालिग दलित किशोरी को गांव का ही एक दंबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति उसका अपहरण करके ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद गांव के नजदीक खेतों में छोड़कर फरार हो गया
पीड़ित किशोरी के पिता का आरोप है कि उसके गांव का राहुल 15 अगस्त रात्रि के समय उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण करके ले गया और दूसरे दिन रात्रि करीब 36 घंटे तक अन्य की मदद से बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा बाद में गांव के नजदीक खेतों में किशोरी को छोड़कर फरार हो गयाz
पीड़िता के पिता ने बताया उसने सिरौली थाने में तहरीर दी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई आरोप है कि एफआईआर भी घटना के मुताबिक उन धाराओं में दर्ज नहीं की गई जिसमें होनी चाहिए
पीड़िता के भाई का आरोप है कि आरोपी घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं आरोपी का परिवार उन पर फैसला का दबाव बना रहा है जबकि वह चाहते हैं आरोपी पर कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाये
सिरौली पुलिस के मुताबिक मामले में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है नाबालिग किशोरी को मेडिकल हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया है