गांव के रास्ते पर बिजली के तारों का बिछा जाल
हो सकता है बड़ा हादसा
रिपोर्ट-बबलू सागर/सूरज सागर आंवला।
बिशारतगंज/बरेली। बिशारतगंज क्षेत्र के गांव तिगाई दत्तनगर के रहने वाले गोपाल बाबू उर्फ बादशाह ने बताया उसने अपने खेत पर निजी टयूबेल का कनेक्शन अलीगंज बिजली घर से टयूबेल तक कराया था उसके ही कनेक्शन से आगे को एक किसान को एलटी लाइन दी गई है।

आरोप है कि अलीगंज बिजली घर पर तैनात जेई रमेश चन्द्र गौतम से गांव के एक व्यक्ति ने सांठगांठ कर ली और जबरन एलटी लाइन के बराबर से एक और ग्यारह हजार बोल्टेज की लाईन उसके टयूबेल से ले जाने पर उतारू है पहले से ही वहां बिजली के तारों का जाल बिछा हुआ है एक और ग्यारह हजार बोल्टेज की लाईन से भविष्य में बड़ा हादसा होने की उम्मीद है आरोप है कि जेई रमेश चन्द्र गौतम भी बिजली के तारों का जाल उसके टयूबेल व तिगाई दत्तनगर रोड पर बनाए पड़े हैं और विना उसकी व अन्य लोगों की सहमति के जबरदस्ती दंबगो से मिलकर एलटी लाइन के बराबर से ग्यारह हजार बोल्टेज की लाईन लगवाने का दबाव बना रहे हैं।

गोपाल बाबू व उसके परिजनों ने बताया उनके परिवार व अन्य लोगों का ज्यादातर समय टयूबेल पर ही बीतता है ग्यारह हजार बोल्टेज की लाईन से उनके परिवार व अन्य लोगों के साथ कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है विरोध करने पर दबंगों द्वारा देख लेने की धमकियां दी जा रही है।
इस मामले में जेई रमेश चन्द्र गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की आपसी अनबन है एक दूसरे की मानने को तैयार नहीं हैं उन पर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं मामले में न्योचित निर्णय लेकर कार्य कराया जायेगा