Action: पराली जलाने बालों को चिन्हित कर रिपोर्ट एसडीएम को भेजी


व्यूरो रिपोर्ट

बरेली। बीते दिनों बिशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर से कुछ खेत मालिकों द्वारा गेंहू कंपायन से कटवाकर खेतों में पड़ी उसकी पराली (अवशेष) जलाये जाने का मामला सामने आया था जिसके वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे थे उच्चाधिकारियों के आदेश पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थाना बिशारतगंज पुलिस ने मौके पर गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की तो मामला सही पाया गया
जांच में कुछ खेत मालिकों की पहचान की गई और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम आंवला को रिपोर्ट भेजी गई है। आपको बता दें जानकारी अनुसार एनजीटी ने खेतों में फसल अवशेष जलाने वालों पर दंडात्मक कानून बनाएं हैं। पराली (किसी भी प्रकार के अवशेष) खेतों में जलाने पर जहां ढाई से लेकर 15 हजार रुपए तक जुर्माने की राशि तय की गई है वहीं दोबारा जलाते हुए पकड़े जाने पर कृषि विभाग से मिलने वाले अनुदान से भी वंचित किया जा सकता है।
फिल्हाल मामले की जांचकर कर रहे क्राइम इंस्पेक्टर अर्जुन यादव ने बताया वर्तमान ग्राम प्रधान अरविंद कुमार,कौशल सिंह समेत अन्य खेत मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम आंवला को भेज दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page