अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद संभल के थानों का किया निरीक्षण।

सूरज सागर सनसनी खबर 24

सम्भल। दिनांक 11/01/022 को राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र में एचएम ग्लोबल स्कूल एवं होली सफा पब्लिक स्कूल में अर्धसैनिक बल के ठहरने हेतु उनकी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित को उचित व्यवस्था कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा जनपद संभल के थाना नकाशा एवं थाना हयातनगर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थाना नकाशा में सलामी गार्ड को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया । थाने में महिला हेल्प डेस्क,बैरक, मैस,थाना परिसर कार्यालय आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर में साफ-सफाई रखने एवं अपराध रजिस्टर,ग्राम अपराध रजिस्टर , चुनाव रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को आधावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर तैनात पुलिस कर्मचारी गण को अपराध नियंत्रण एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने अपनी अपनी बीट में मतदेय स्थलों का सत्यापन करने एवं असामाजिक तत्व पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत थाने पर तैनात ग्राम चौकीदारों से वार्ता की गई तथा अपराध नियंत्रण हेतु सूचना देने के लिए प्रोत्साहित कर हल्का बीट के अधिकारी कर्मचारी गण के मोबाइल नंबरों का भी आदान-प्रदान कराया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कोतवाली संभल क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पुलिस चौकी चौधरी सराय तथा यातायात बूथ के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण एवं नवनिर्मित पिंक चौकी संभल का शुभारंभ किया गया अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संभल में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक एवं जनपद संभल के राजपत्रित अधिकारी गण थाना प्रभारियों के साथ गोष्टी कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से भ्रमर कर लें तथा मतदान के दौरान अर्धसैनिक बलों के रोकने के स्थानों पर भी मानक के अनुसार सुविधाओं का भली-भांति आकलन समय रहते कर लिया जाए तथा सभी अधिकारीगण को अवगत कराया कि आगामी विधानसभा चुनाव को कोविड गाइडलाइंस के अनुसार सकुशल संपन्न कराएं तथा मतदान से पूर्व दंगा नियंत्रण स्कीम पर रिहर्सल करा लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page