भोलापुर रामगंगा मे डूबे मानसी व प्रदीप की खोज मे जुटा रहा प्रशासन, तलाश जारी।

फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव भोलापुर रामगंगा मे नहाने गए चार लोग डूब गए थे। जिसमे दो को बचा लिया गया था लेकिन बच्ची मानसी और प्रदीप लापता हो गए। दोनो का अब तक पता नही चल पाया है। बुधवार को दूसरे दिन सीतापुर की पीएसी बटालियन बी सहित स्थानीय थाना पुलिस खोजबीन मे जुटी रही। अभी तक कोई सफलता नही हाथ लगी है। बुधवार की शाम चार बजे तक स्वजन के साथ गंगा मे खोजबीन करने के बाद सीतापुर बटालियन निराश होकर वापस लौट आई है। थाना क्षेत्र के गांव भोलापुर शंखापुर में कार्तिक मेला मे रामगंगा मे बहादुरपुर के सूरजपाल अपने बेटे और बेटी मानसी के साथ स्नान कर रहे थे। इसी बीच उनका बेटे डूबने लगा। जिसको बचाने के प्रयास के दौरान उनकी बेटी मानसी डूबने लगी। मानसी को बचाने के लिए नेमचंद और उसका भाई प्रदीप ने पानी मे डुबकी लगा दी। इस दौरान प्रदीप भी डूबने लगा और उसका भाई नेमचंद भी डूबने लगा। वहां मौजूद भीड़ ने नेमचंद को बचा लिया लेकिन प्रदीप डूब गया। उसे बचाने के लिए वहां मौजूद और लोग कूदे तो वह भी डूबने लगे थोड़ी दूर पर नाव लगी थी। नावक व गांव के ही ग्रामीणों ने दोनों बचा लिया। लेकिन देर रात तक मानसी और प्रदीप का कोई सुराग नही लग सका। बुधवार की सुबह से ही दोनों की तलाश में सीतापुर की पीएसी बटालियन व स्थानीय पुलिस खोजबीन मे जुटी हुई है लेकिन शाम तक फिलहाल दोनों का कोई सुराग नही लग पाया है। बुधवार को 14 सदस्यीय पीएसी बटालियन सीतापुर की टीम जुटी रही। मौके पर पीएसी के अलावा पुलिस अधिकारी व सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी राजेश सिंह ने बताया कि अभी तक डूबे लोग नही मिले है। खोजबीन जारी है और आगे भी रहेगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page