लखनऊ। 23 मार्च को चौथे चरण के तहत राजधानी में होने वाले मतदान से पहले सभी पार्टियों ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी में अपनी विजय रथ यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रथ यात्रा का स्वागत परिवर्तन चौक पर लखनऊ बार के महामंत्री जीतू यादव की अगुआई में किया गया। बैंड बाजा के साथ रथ पर फूलों की वर्षा भी की गई।
स्कूटर इंडिया के नटकुर से शुरू हुई रथ यात्रा अवध चौराहा, कैंट, हजरतगंज के रास्ते होते हुए परिवर्तन चौक से खदरा होते मुंशी पुलिया पहुंची। इस रथ यात्रा में जगह जगह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ अखिलेश यादव ने छोटी छोटी जनसभाएं भी की और जनता से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। रथ यात्रा का जोरदार स्वागत परिवर्तन चौक पर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने लखनऊ बार के महामंत्री जितेंद्र यादव जीतू की अगुआई में किया। इस मौके पर जीतू यादव ने रथ पर सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री को गदा भी भेंट की।