सनसनी खबर उत्तर प्रदेश।
बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदांयू के समक्ष एक शिकायतकर्ता को अपने बेटे के बेगुनाही के सबूत पेश करना भारी पड़ गया शिकायतकर्ता की शिकायत से उग्र होकर चौकी पुलिस ने शिकायतकर्ता के घर जाकर बीती रात तोड़ फोड़ कर दी और शिकायतकर्ता का लाखों रूपए का घरेलू व अन्य सामान तोड़कर नष्ट कर दिया देखें ये तस्वीरें

आपको बता दें बीते 26 सितंबर को एक लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई तो लड़की माता पिता ने प्रेमी अर्जुन सहित रबी मंजीत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जिसमें गरगईया गौंटिया के दौलतराम का कहना है कि उनका पुत्र मंजीत काफी समय से दिल्ली में रहकर कार्य कर रहा है जिस सोसायटी में वह कार्य कर रहा वहां रोजाना सुबह को गेट पर अपने हस्ताक्षर करके अन्दर जाता है जिस तारीख को लड़की फरार हुई उस दिन भी वह अपने कार्य पर था जिसका शीशीटीवी फुटेज भी उनके पास है दौलतराम ने बताया लेकिन बगरैन चौकी पुलिस ने उनके पूरे घर को छावनी में तब्दील कर दिया है दिन रात केवल उन्हीं के घर दबिश दे रही थी हद तो तब हो गई जब कल बीती रात बगरैन चौकी पुलिस ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ करके लाखों रूपए का सामान नष्ट कर दिया ।