सूरज सागर सनसनी खबर 24
बरेली। मामला थाना फतेहगंजपूर्वी के ग्राम उचसिया में रहने बाले 21 बर्षीय केशव पाल का है जो थाना कटरा के ग्राम भनपुरा में रहने बाले धूम सिंह यादव पुत्र सिपट्टर व उसकी पत्नी सीमा उर्फ रीना द्वारा बहकाकर दिखाई गई लड़की से शादी कराने वास्ते 26 फरवरी को ग्राम चिट्गिं हिट थाना देवगाँव तहसील लालगंज,आजमगढ़ लेगए जहाँ दूसरी लड़की से बनावटी शादी कराई शादी खर्च हेतु एक लाख रूपये की नकदी को अपने कब्जे ले लिया शादी कर लौटते समयँ दूल्हे,केशव समेत उसके चाचा लालाराम एवँ ग्राम रसेवन निबासी भाई नन्कू समेत चारों को दुल्हन व उसके भाई संजय एवँ मामा तथा अन्य आधा दर्जन गिरोह के सदस्य नकदी,जेवर आदि लूटपाट कर धमकी देते हुए फरार हो गए लूट के बाद किसी तरह बचकर निकले पीड़ितों ने मामले की शिकायत आजमगढ़ पुलिस व थाना कटरा पुलिस से कर लुटेरों की गिरफ्तारी की माँग की है। पीड़ितों ने बताया कि उक्त आरोपी गैंग बनाकर भोले भाले लोगों को शादी का झाँसा देकर ठगी एवँ लूट का शिकार बना चुके हैं और बना रहे हैं।