अफसरों ने किया गांव का दौरा।
रिपोर्ट -हरीश कुमार गंगवार
देवरनियां/बरेली। ब्लाक दमखोदा की ग्राम पंचायत जाफरा में धार्मिक स्थल के सामने के बदहाल रास्ते को सही न कराए जाने पर कांवडियो द्वारा विरोध जताते हुए जल न चढाने की चेतावनी मगर अखवारों द्वारा प्रमुखता से खबर उठाने के बाद हरकत में आए जिला अधिकारी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए उपजिला अधिकारी को गाँव जाफरा का बदहाली रास्ते का जाँच को भेजा । उप जिला अधिकारी ने हल्का लेखपाल अन्य अधिकारियों व ग्राम प्रधान की लतार लगाई ।
Sansani khabar 24 News में छपी खबर का असर

आज ग्राम पंचायत जाफरा पहुँचे हल्का लेखपाल , तहसीलदार , देवरनियाँ इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा गाँव पहुॅचे । बदहाली रास्ता देख कर रास्ता सही कराने का ग्राम प्रधान जुवैर अहमद को निर्देश दिए। जिस पर आज से ही धार्मिक स्थल के सामने 80 मीटर रास्ते को बदहाली को लेकर जो विरोध था । उस रास्ते पर आज ग्राम प्रधान ने ईटका रोड़ा व रेता डालने का कार्य शुरू कर दिया है । इन्टर लाकिंग ईट भी आ गई है । कल साम तक धार्मिक स्थल का बदहाली रास्ता ठीक हो जायेगा।