बरेली। रवि की फसल का सत्र शुरू हो चुका है लिहाजा किसानों में बीज खरीदने को लेकर होड़ मची है इस बीच बीजों में मिलावट करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं इस पर लगाम लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है मंगलवार को बरेली जनपद में कई जगह छापेमार कार्रवाई की गई गड़बड़ी मिलने पर चार बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं जिससे बीज विक्रेताओं में खलबली मची हुई है मिलावटी व नकली बीज बिक्री पर लगाम कसने को जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी और जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसमें सदर बहेड़ी मीरगंज आंवला फरीदपुर और नवाबगंज क्षेत्र में स्थित बीज की दुकानों पर छापेमारी की गई जिला स्तरीय अधिकारियों की इन संयुक्त टीमों ने 24 दुकानों पर छापा मारा जहां टीमों ने बीज के 19 नमूने भरे जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने मैसर्स साहू फर्टिलाइजर बिशारतगंज शिब टेंडर्स अमरपुर जय अंबे बीज भंडार देवचरा सिंह कृषि सेवा केंद्र एवं जय दुर्गा बीज भंडार देवचरा के यहां से नमूने भरे गए दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर मेंटेन ना करने डीलर से अधिकार पत्र लिए बिना ही बीज बेचने और स्टॉक में गड़बड़ी करने पर ओम साईं बीज भंडार देवचरा जय दुर्गा बीज भंडार मैसर्स सिंह कृषि सेवा केंद्र देवचरा और साहू फर्टिलाइजर बिशारतगंज के लाइसेंस निलंबित कर दिए इन बीज विक्रेताओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया दुकानदारों में खलबली मची कुछ दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए ।।