रिपोर्टर बबलू सागर आंवला बरेली।
आंवला। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज करते हुए कांग्रेस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। इसमें आंवला क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर के युवा आकाश प्रताप सिंह को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई
आकाश प्रताप ने बात करते हुए बताया कि पार्टी का पक्ष मजबूती के साथ राष्ट्रीय चैनल पर रखूंगा। सत्ता की नाकामियों को उजागर करूंगा। उनका मकसद उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करना है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अधिक से अधिक सीट मिले, इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। कांग्रेस की नीति को हर घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर प्रियंका गांधी,श्रीनिवास जी और प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव जी का आभार जताया है।
आकाश के प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद उनके आवास उनके समर्थकों ने पहुंचकर बधाई दी