रिपोर्टर बबलू सागर
सिरौली/बरेली । थाना क्षेत्र के गांव नसरतगंज निवासी आरिफ की ससुराल नसरतगंज गांव में है। पिछले काफी समय से वह अपनी ससुराल नसरगंज में ही रह रहा था। और शराब पीने का आदि होने के चलते आए दिन शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट करता था।

शुक्रवार की शाम को आरिफ शराब के नशे में घर पर आया और गाली गलौज करने लगा घर वालों से 5000 हजार रुपए मांग रहा था। जिसका आरिफ की सास सकीना ने विरोध करते हुए पीआरबी 112 पुलिस को फोन कर दिया जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पीआरबी 112 पुलिस ने आरिफ को पकड़ने की कोशिश की तो आरिफ उन पर ही हाथापाई करने लगा। कुछ समय बाद बड़ागांव चौकी से हेड कांस्टेबल दिनेश भी पहुंच गए तो उनके साथ भी आरिफ हाथापाई करने लगा। हाथापाई व बीच बचाव में हेड कांस्टेबल दिनेश सड़क पर गिर गए जिससे उनके सिर में खुली चोट आई है। पीआरबी 112 आरिफ और उसकी पत्नी को थाने ले आई और पूछताछ कर रहे हैं।हेड कांस्टेबल दिनेश यादव ने बताया की बीच बचाव करते समय वे सीसी रोड पर गिर गये जिससे उनके सिर में थोड़ी चोट आई है।