रिपोर्टर बबलू सागर आंवला बरेली।
अलीगंज/बरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी अलीगंज के निर्देशानुसार अलीगंज पुलिस टीम द्वारा बीते बृहस्पतिवार 05.12.2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर सिरौली रोड गिरधरपुर तिराहे से गिरधरपुर जाने वाले रास्ते पर से तीन अफीम तस्करों 1. नसीम अली पुत्र कमाल शाह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मो० अलीगंज रोड नयी वस्ती कस्बा व थाना आँवला जनपद बरेली 2. दानिश खान S/O सब्बीर खान उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मो० कटरा कस्बा व थाना आँवला जनपद बरेली 3. शारिक S/O छोटे मियां उम्र करीब 23 वर्ष नि० मौ० किला कस्बा व थाना आँवला जनपद बरेली को 250 ग्राम अफीम मय 02 एन्ड्राइड फोन व कुल 950 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना अलीगंज पुलिस ने तीनों अफीम तस्करों के विरुद्ध मु0अ0सं0 306/2024 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
