बिशारतगंज (सद्दाम खान) 123 B3 चैनपुर से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशीष पटेल ने आज जनसंपर्क के दौरान करगैना करेली साकरपुर भिण्डौरा मे भाजपा पर जमकर साधा निशाना कहा कि सपा कहती है चर्बी निकाल देंगे भाजपा कहती है गर्मी निकाल देंगे बसपा कहती है बेरोजगारों के लिए भर्ती निकाल देंगे यही फर्क है सपा भाजपा बसपा मे बसपा ने बड़ी मात्रा में नौकरियां दी है सपा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं भाजपा सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन कृषि कानून बनाकर बहुत बड़ा अन्याय किया था किसानो ने काले कानूनो को वापस करने के लिए
लंबे समय तक धरना प्रदर्शन दिया इस दौरान लगभग 700 किसानों की जानें भी गई लेकिन केंद्र सरकार ने कानून वापस नहीं लिए चुनाव नजदीक आते देख व चारों तरफ सरकार का विरोध देखते हुए सरकार ने आनन-फानन में तीनों कृषि कानूनो को रद्द कर दिया बहन जी की पूर्व की सरकारों में किसान खुशहाल था सबसे अधिक मूल्य गन्ने का बहन जी ने अपने शासनकाल में बाङाया था जनता आज भाजपा के विधायकों को गांव में घुसने नहीं दे रही है प्रदेश में जगह-जगह भाजपा विधायकों की गांव में नो एंट्री के बोर्ड लग चुके हैं शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं इस मौके पर साथ रहे श्याम सिंह हरेंद्र पटेल लक्ष्मी नारायण अब्दुल हमीद समीर दानिश अंसारी अमरूल अंसारी इस्लाम इसाक अंसारी आरिफ खान आदि उपस्थित रहे