300 शय्या चिकित्सालय बरेली में 102 /108 क्लस्टर एम्बुलेंस कर्मियों का प्रशिक्षित कार्यक्रम जारी।

संवाददाता सूरज सागर

बरेली। जिला बरेली 300 बेड अस्पताल में 108 एवं 102 ईएमटी को लखनऊ से आए ट्रेनर रिजवान आलम जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियनों को गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार देने और उन्हें सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया गया। ईएमटी को ट्रेनर रिजवान आलम जी से ऑक्सीजन, नेबुलाइजर, रक्तचाप की जांच, सीपीआर करना, स्ट्रेचर का उपयोग, सड़क दुर्घटना वाली गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए प्रशिक्षित कराएं तथा एम्बुलेंस की साफ-सफाई एवं दवाइयों के रख-रखाव एवं आपात्कालीन स्थिति में कैसे काम करना है इसकी जानकारी दी। बरेली जिले के कार्यक्रम प्रबंधक श्री सूर्य मणि उपाध्याय ने बताया कि 108 और 102 का संचालन करने वाली संस्था ईएमआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज सभी ईएमटी और पायलटों को समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण देती रहती है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में हम उपलब्ध करा सकें। गंभीर मरीजों को बेहतर सुविधाएं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 108 या 102 पर कॉल करके मुफ्त एम्बुलेंस सुविधा का लाभ उठा सकता है। प्रशिक्षण में आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन या पायलट वा गुणवत्ता प्रशिक्षक संदीप सागर और लोग मौजुद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page