एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे एम्बुलेंस कर्मी।

संवाददाता सूरज सागर

बरेली। ईएमआरआई ग्रीन हैल्थ सर्विस संस्था की तरफ से एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए एम्बुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। 300 बेड कोविड हॉस्पिटल बरे ली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्लस्टर बेस्ट ट्रेनिंग का आयोजन कर 4 जिलों के इएमटी (इमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को अलग अलग बैच में बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे हर जिले के सभी मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अस्पताल बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने कार्यक्रम का उदघाटन किया और ईएमटी चिकत्सा संबंधी जानकारी दी। और एम्बुलेंस में में उपलब्ध दवाओं का उपयोग उपकरण का संचालन एवं आपातकाल में जूझ रहे लोगों के इलाज के बारे मे बताया। एम्बुलेंस कर्मचारियों को बताया के एम्बुलेंस में मरीज को ले जाते समय उनकी हालत को बेहतर बनाए रखना मुख्य कर्तव्य है।इस मौके पर ऑपरेशनहेड अमित तोमर, रीजनल मैनेजर मनोज कुमार शर्मा, प्रोग्राम मैनेजर सूर्यमनी उपाध्याय, ट्रेनर रिज़वान अली, संदीप सागर,मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page