संवाददाता दयाशंकर पाराशरी आंवला।
आंवला। अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशन में निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ की आदेशानुसार 23 अक्टूबर 2022 में अंतर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत ” हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यक्रम मनाया जाना है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी बरेली डॉ डीके द्विवेदी जी के नेतृत्व में आज दिनांक 27 सितंबर 2022 में डॉ मनोज कुमार आर्य चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय राजपुर कलां द्वारा श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज राजपुर कला ,बरेली में ” हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रथम चरण में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद आहार एवं स्वस्थ दिनचर्या विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। छात्र छात्राओं को जन स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद पर एक संगोष्ठी की गई एवं आयुर्वेद के तीन उप स्तंभ आहार ,निद्रा एवं ब्रह्मचर्य पर आधारभूत जानकारी दी गई एवं इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
