रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया

देवरनियां । आज ग्राम पंचायत दलपतपुर में राजकिय हाई स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा प्रधानाध्यापिका अनीता सक्सेना के निर्देशन में एक रैली पूरे गॉव रैली निकाली गई ।जिसमें लोगों को जागरूकता करने के लिए ग्रामवासियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई । प्रधानाध्यापिका अनीता सक्सेना ने बताया कि जर्दा, खैनी, हुक्का, गुटका, तंबाकू-युक्त मसाला, इत्यादि भी बीड़ी और सिगरेट की तरह ही हानिकारक होते हैं । यदि किशोरावस्था से ही तंबाकू का सेवन किया जाता है तो उससे नपुंसकता पैदा होती है । मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है । और व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित हो जाता है । इसके अलावा कैंसर जैसे असाध्य रोग, हृदय रोग, मधुमेह, टी बी, लकवा, दृष्टिहीनता, फेफड़ों के रोग, और सांस-संबंधी रोग हो सकते हैं ।जिनके उपचार पर कई लाख रुपयों का खर्चा करना पड़ता है ।जो कि हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। धूम्रपान करने वाले व्यक्ति केवल अपने जीवन को ही नहीं वरन अपने परिवार व समाज को भी नुकसान पहॅुचाते हैं। इसके साथ ही गॉव में रेली निकाल कर लोगों को जागरूक कर नशा मुक्ति जानकारी दी गई ।

की शिक्षण संस्थानों से 100 गज की परिधि में तंबाकू बेचना प्रतिबंधित है । साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि किसी भी सार्वजनिक स्थान जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, प्रतीक्षालय, शिक्षण संस्थान, पुस्तकालय, आदि स्थानों में धूम्रपान करना एवं बेचना अपराध की श्रेणी में आता है। 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तंबाकू बेचना प्रतिबंधित है । यदि ग्रामवासी या छात्र-छात्राएं या कोई भी अन्य व्यक्ति इस प्रकार का अपराध करता हुआ पाया जाता है । तो उसे पर ₹200 तक जुर्माना हो सकता है। इसलिए हमें प्रतिज्ञा करनी है । कि हम स्वयं धूम्रपान एवं तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और अपने बच्चों को एवं समाज को तंबाकू से दूर रखेंगे । हम तंबाकू कंपनियों से किसी भी प्रकार का ना तो सहयोग लेंगे और ना ही उन्हें सहयोग करेंगे। साथ ही छात्र-छात्राओं को कुछ बैनर एवं पंपलेट दिए गए । जिनकी सहायता से वह अलग-अलग गांव में जाकर इसका प्रचार एवं प्रसार करेंगे । कि तंबाकू हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक है।

नोडल शिक्षिका शिवानी शर्मा के साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रीति, नीलम पाल, पुष्पा, एवं वंदना ने रैली में प्रतिभा करते हुए ग्रामवासियों को जागरूक किया । ग्रामवासियों में कान्ता प्रसाद, कन्हैयालाल, मिश्रीलाल, भगवान दास, चेतराम, मुकेश कुमार , अजय पाल सिंह, ओमप्रकाश, बेचेलाल, छोटे लाल, आदि के माध्यम से यह जन-जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपादित किया गया । एवं विद्यालय के छात्रों में आकाश, देव मौर्य, कमल जीत सिंह, अरुण, अनमोल, शशि, जागृति, पलक, लवली, अंजुम, आदि ने बढ़-चढ़कर ग्रामवासियों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!