बरेली(उ.प्र.)। बरेली मिनी बायपास स्थित इलेक्ट्रॉनिक बस चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक बस में एसी मरम्मत के दौरान तेज धमाका हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बस के कंप्रेसर में धमाका हुआ जिससे काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुँचे एसपी सिटी, सीओ सेकेंड व किला इंस्पेक्टर मौके पर फ़ोर्स के साथ पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस के पुर्जे काफी दूर-दूर तक फैल गए।