ब्यूरो रिपोर्ट रामपुर
रामपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने चमरौआ के ग्राम दुर्ग नगला में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण । प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकतत्री शबाना और नरगिस गैरहाजिर मिली, वहीं शबाना के स्थान पर अनाधिकृत रूप से नूरप्सा नाम की महिला द्वारा बच्चों की देखभाल करने का मामला सामने आया। नरगिस के गैरहाजिर रहने पर जिलाधिकारी उनके घर का पता पूछा और प्रधान, सचिव को साथ लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने नरगिस से आंगनवाड़ी केंद्र पर न पहुंचने के कारणों के बारे में पूछा जिस पर नरगिस द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रूप में नरगिस की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाह और संवेदनहीन कर्मचारियों को सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है जिलाधिकारी ने शबाना को निलंबित करते हुए जाँच करने के लिए भी निर्देशित किया। आंगनवाड़ी केंद्र पर सहायिका समीम उपस्थित मिली परंतु बच्चों की संख्या बहुत ही कम होने पर जिलाधिकारी ने कारण पूछा जिस पर सहायिका ने बताया कि बच्चे चले गए हैं। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सहायिका समीम का वेतन काटने के निर्देश दिए साथ ही चमरौआ के सीडीपीओ को भी चेतावनी नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया।