सड़क न डालने से नाराज स्थानीय लोगों ने बृजेश आजाद के नेतृत्व में किया मौन प्रदर्शन।

बिशारतगंज (सद्दाम खान) ।कहने को तो उत्तर प्रदेश में इन दिनों सड़कों का विकास तेजी से हो रहा है कहीं फॉर तो कहीं सिक्स लेन बड़े बजट की सड़कें बनाई जा रही हैं लेकिन हम आपको आज ऐसी हकीकत से रूबरू कराने जा रहे हैं जहां की कहानी आपको सुनकर आश्चर्य जरूर होगा। बिशारतगंज नगर को हाईवे से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क जिसकी लंबाई 1 किलोमीटर लगभग है सड़क पिछले कई वर्षों से गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है हालत यह है सड़क गढ़ों में है या गड्ढे सड़क में है यह कहना मुश्किल है समाज सेवी बृजेश आजाद ने बताया सड़क को डलवाने के लिए अपने सर के बाल मुंडन कराकर जिला अधिकारी को भिजवाए थे हमने उसके बाद दो दिवसीय भूख हड़ताल भी की थी उस समय एसडीएम आंवला ने आश्वासन देकर भूत हड़ताल समाप्त करवाई थी योगी कल्याण समिति के संस्थापक योगी विजय देवनाथ महाराज ने भी भूख हड़ताल व रोड जाम किया मिला सबको आश्वासन कल बृजेश आजाद के नेतृत्व में एक बार फिर लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया अब देखना यह है कि जन प्रतिनिधि इस और कितना ध्यान दें पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page