बरेली। खबर जिला बरेली थाना सिरौली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी आंवला व थाना प्रभारी सिरौली बरेली के नेतृत्व में थाना सिरौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 28/02/2022 को थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 87/22 धारा 363/366 376 DA IPC व 5(g)/6 POCSO act में वांछित अभियुक्त लाखन सिंह पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम पिपरा नानकार थाना देवरनिया जनपद बरेली को पल्था मोड़ के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।थाना सिरौली जनपद बरेली।
रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।