संवाददाता सूरज सागर।
आंवला। मनौना कप सीजन 3 के चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में अशोका क्रिकेट क्लब आंवला और शहीद नायक जदुनाथ क्रिकेट क्लब शाहजहांपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें नायक जदुनाथ सिंह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 122 रन का स्कोर बनाया जिसमें सबसे ज्यादा मनीष ने 71 रनों की पारी खेली।
जवाब में उतरी अशोका क्रिकेट क्लब ने 10.4 ओवर में 123 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया मैच में सर्वाधिक 5 विकेट लेकर रूद्र प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच बनाया गया।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी आंवला ब क्षेत्राधिकारी ने खेल की महत्वता को समझाते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल का महत्व समझाया ब फाइनल में पहुंची टीमों को शुभकामनाएं दी।
आगे भी ऐसे आयोजन कराने व पुलिस प्रशासन से पूरी सहायता उपलब्ध कराने की बात को कहा उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
कमेटी अध्यक्ष राजकमल चौहान, अंकित गोस्वामी, गब्बर सिंह, सोनू सिंह, आशीष पाठक, प्रदुमन शंखधार,हेमंत चौहान, सूरज सिंह, प्रदीप शर्मा, सचिन गोस्वामी, विवेक चौहान आदि लोग का सहयोग रहा।