खेलों में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।
(सददाम खान)बिशारतगंज। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद में स्कूली बच्चों ने दिखाई अपनी अपनी प्रतिभा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले होनहार बहुप्रतिभा के धनी सरकारी स्कूल के बच्चों ने खेलों के रण में अपना कौशल दिखाया और बताया हम भी किसी से कम नहीं न्याय पंचायत निसोई में खेलों का अयोजन बेहटा बुजुर्ग स्टेडियम में किया