संवाददाता विमल सिंह की रिपोर्ट
बहेड़ी के ग्राम सियठेरी के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय सियठेरी मे आज पंजाब नेशनल बैंक के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय के बच्चो को गोद लिया था और आज पंजाब नेशनल बैंक ने आज गोद लिए हुए बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये पंजाब नेशनल बैंक बहेड़ी के मैनेजर विवेक यादव व मंडल कार्यलय बरेली से बरुण कंशल जी बहेड़ी बैक से सुभम सक्सेना ,राहुल प्रकाश सिंह ,अभिषेक सिंह, श्याम सिंह ,चंदरपाल सिंह ,सुरेंद्र वर्मा ,डा. सुरेंद्र गंगवार व बहेड़ी चेयर मैन रस्मि जशवाल जी व उनके साथ विकाश गुप्ता ,सोनी जशवाल, डा. सुमन श्री वास्तव विजय व प्रथमिक विद्यायल सियठेरी प्रधानद्यपक मोहम्मद शादिक ,तनु ,ऋषि पाल ,
लोग मैजूद रहे