संवाददाता सूरज सागर आंवला।
सिरौली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र में एक वृद्ध महिला ने जमीन पर अवैध कब्जा करने का विरोध किया तो दबंग ने महिला को पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी है। मामले की तहरीर दी गई है।
थाना सिरौली के गांव व्योंधन खुर्द के कल्यान ने दी तहरीर में बताया कि उसकी जमीन पर गांव का ही नीरज अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है। शनिवार को उसकी मां कितुका के ऊपर पहले तो घर का थाम गिरा दिया उसके बाद उनकी पिटाई की गई। जिसमें उन्हें चोट आई है। इन लोगो के कारण यह परिवार गांव से पलायन की स्थिति मे पहुंच चुका है, साथ ही आपको बताते चलें कि आए किसी न किसी कारण से विरोधी लोग इन्हे परेशान करते रहते है. तहरीर पर थाना सिरौली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।