संवाददाता सद्दाम खान
भोजीपुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोजीपुरा नगर इकाई भोजीपुरा की घोषणा सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में संपन्न हुआ। इसमें एबीवीपी के इतिहास, विकास, कार्य पद्धति, सैद्धांतिक भूमिका, आयाम, कार्य आदि विषयों पर कई सत्र चले। प्रवासी के रूप में एबीवीपी के जिला संयोजक प्रद्युमन गंगवार,जिला विस्तारक प्रदीप,जिला सह संयोजक सुनील सक्सेना,कॉलेज समस्त स्टाफ प्राचार्य डॉ कविंद्र राठौर,विकास गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण रहे। बैठक में सत्र 2023-24 की नगर कार्यकारिणी की घोषणा प्रद्युमन गंगवार ने की। नगर अध्यक्ष आयुष, नगर उपाध्यक्ष अशोक,महेंद्र, नगर मंत्री अर्जुन,नगर विशेष आमंत्रित सदस्य कैलाश, नगर सहमंत्री गौरव,मुलायम सिंह,सौरभ,सोनू,एसएफडी संयोजक मुकेश,कुलदीप,शेखर,आंदोलन प्रमुख विजय पाल, कुमरपाल,सोशल मीडिया संयोजक विजय,दीपक,सदस्य नगर कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे।