बरेली कार्तिक पूर्णिमा आज लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है।

।। अवधेश यादव संवाददाता आंवला बरेली ।।

आंवला बरेली ।। हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है इस दिन गंगा स्नान करना पवित्र माना गया है हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आज यानी 8 नवंबर 2022 को है कई जगह इसे गंगा स्नान और त्रिपुरा पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है पौराणिक कथाओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरा नामक राक्षस का वध किया था इसलिए इसे त्रिपुरा पूर्णिमा कहा जाता है कार्तिक माह की पूर्णिमा पर राम गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई उसके बाद मेले का जमकर आनंद लिया आसपास के कई गांव से लोग अपने परिवार के साथ सुबह 5:00 बजे से आना शुरू हो गए श्रद्धालुओं के लिए मेले में उनकी जरूरतों के सामान बा चाट पकौड़ी और जलेबी के स्टाइल भी लगे थे जिसका मेले में आने वाले जमकर लुत्फ उठाया मेले में कई प्रकार के झूले और बच्चों के खिलौनो ने मेले की शोभा में चार चांद लगाया मंगलवार को कार्तिक माह के गंगा स्नान का घाट पर नजारा देखते बन रहा था हालांकि चौबारी मेला रविवार से शुरू हो गया 4 दिन तक लगने वाले इस मेले में बरेली ही नहीं शाहजहांपुर बदायूं पीलीभीत समेत अन्य जनपदों से लोग आ रहे हैं मेले में कई अन्य जनपदों से आकर लोग दुकाने लगाते हैं

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ।।

जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम कर रखा है मेले में अस्थाई अस्पताल अग्निशमन दल की टीम समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है घाट पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है थाने के साथ-साथ स्थाई चौकी भी बनाई गई है

मेले में लोगो ने की जमकर खरीददारी

मेले में लकड़ी का सामान वाजिद दामों में मिल रहा था बच्चों के खिलौने व मिट्टी के बर्तन भी सही दाम में मिल रहे थे जिस कारण मेले में आने वाले लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे थे लोग माला धार्मिक प्रतीक के लॉकेट आज जमकर खरीद रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page