संवाददाता सूरज सागर
बरेली । श्रावण मास के शुभ अवसर पर सप्तम सोमवार के दिन सात नाथों में से एक अलखनाथ मंदिर के प्रांगण में बरेली के किन्नर समाज के द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया| जिसमें किन्नर समुदाय के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| और मंदिर में आने वाले शिव भोले के भक्तों का खूब आदर सत्कार किया |और उन्हें भंडारे में प्रसाद ग्रहण करवाया |किन्नर समाज ने भंडारे में प्रसाद के रूप में सब्जी पूरी और हलवे का इंतजाम करवाया था| किन्नर के गुरु ने बताया हम हर साल श्रावण मास के अवसर पर ,भोले के भक्तों के लिए भंडारे का शरबत बांटने का आयोजन कराते रहते हैं |और भोले बाबा से दुआ करते हैं ,आने वाले सभी भक्तों का कल्याण करें ,और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करें |किन्नर समुदाय के भंडारे में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से गुरु पूनम किन्नर ,सोनम किन्नर ,रजनी किन्नर, रिया किन्नर ,रागिनी किन्नर ,और सिमी किन्नर ने मुख् दर्जय रूप से सहयोग किया|